Wednesday 4 January 2012

अतिक्रमण

दीवारें ढहा दी जाती हैं 
अतिक्रमण के नाम पर 
जब किसी के घर की,
बुल्डोजर के राक्षसी पंजों तले..
मासूमो के प्लास्टिक के खिलौने 
जब कुचल दिए जाते हैं .
जब बुल्डोजर के शैतानी पहियों तले
एलुमिनियम के बर्तन
टूट कर पिचक जाते है.
जब हुकूमत के डंडे पड़ते है
ग़ुरबत की पीठ पर.
बुल्डोजर के दातों का रंग
देखो लाल हो जाता है
इनमे लगा है खून
गरीबों के दिल का.
खून के आंसू जब
रोतीं है बूढ़ी माँ.
भूख से बिलबिलाते
नन्हे मासूम जब
पेट पकड़ कर सोते हैं.
तब तान दी जाती हैं
छतरियां प्लास्टिक की.

.......... neeraj kumar neer

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...