Sunday 5 May 2013

तुम ना होते तो


तुम ना होते तो कुछ भी ना होता.

तुम ना होते तो साँसे ना होती,
 तुम ना होते तो हवा भी ना होती ,
तुम्हारे बिन तो कुछ भी ना होता,
सावन ना आता घटा भी ना छाती,
ना पलके झुकाती ना किसी से लजाती ,
दिल की उमंगों को ना आकाश मिलता ,
ना उड़ती हवा में ना परवाज पाती .
ना मस्ती में  फिरती  दुपट्टे उड़ाती .
दिल की धडकनों को फिर किसको सुनाती.
ना होठों पे लाली, ना काजल लगाना
ना घर से निकलती ना बातें बनाती
तुम ना होते तो कुछ भी ना होता .
ना साँसे महकती,  ना जुल्फ लहराती
ना कोई सपने दिखाता, ना नींदे चुराता,
ना किसी से घबराती, ना  छुपती छुपाती.
तुम ना होते तो कुछ भी ना होता .
..................  नीरज कुमार ‘नीर’ 

6 comments:

  1. अगर तुम न होते तो कुछ भी न होता,,,

    बहुत उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति,,,

    RECENT POST: दीदार होता है,

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर ...हमेशा की तरह रोमानी :)

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्‍दर

    ReplyDelete
  4. नीरज जी , एक स्त्री के मनोभावों को बहुत सुन्दरता से पेश किया है

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...