Sunday, 18 May 2014

सत्य की राह


सत्य की राह
होती है अलग,
अलग, अलग लोगों के लिए.
किसी का श्वेत ,
श्याम होता है किसी के लिए .
श्वेत श्याम के झगड़ें में
जो गुम  होता है
वह होता है सत्य,
सत्य सार्वभौमिक है,
पर सत्य नहीं हो सकता
सामूहिक .
सत्य निजता मांगता है ,
हरेक का सत्य
तय होता है
निज अनुभूति से.
......
... नीरज कुमार नीर 
चित्र गूगल से साभार 

9 comments:

  1. सत्य वैसे तो शाश्वत, एक ही होता है ... हर किसी की दृष्टि अलग होती है ... जो अपना अपना सत्य निर्धारित करती है ...

    ReplyDelete
  2. दार्शनिक सोच, बहुत अच्छी रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
  4. कथ्य और अभिव्यक्ति दोनों ही लाजवाब.

    ReplyDelete
  5. एकदम सच और सार्थक शब्द नीर साब

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.