Tuesday, 28 April 2015

गाजे बाजे बाराती


मौसा, मौसी, ताऊ, फूफा
दुल्हे के सब साथी
बज रहे हैं गाजे बाजे
नाच रहे बाराती.

मेट्रो सी चमक रही
दिल्ली वाली भाभी
चक्करघिन्नी सी घूमे अम्मा
टांग कमर में  चाभी
घुटनों का दर्द छुपाये
देख सभी को  मुस्काती

नई सूट पहन कर भैया,
नाश्ते का पैकेट बाँट रहा
अपने लिए भी कोई
कटरीना, करीना छांट रहा
लहंगा चोली पहन के छोटी
घूमती है  इतराती

जनक जीवन की मुश्किल बेला
विदा हो रही सीता
भीतर में कुछ टूट रहा
भर गयी है रिक्तता
पत्थर सी आँखों में
जल बूंदे  बहती आती ..
............. #नीरज कुमार नीर
#neeraj_kumar_neer
#navgeet #mousa #mousi #dard #barat #metro katrina #kareena  

2 comments:

  1. कहाँ गयी सारी टिप्पणियाँ नीरज जी ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सारी टिप्पणियाँ गूगल + खा गया .... =D

      Delete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.