Wednesday, 10 August 2016

शहर मे आदिवासी

(ककसाड के जुलाई अंक में प्रकाशित) 
----------------------------------------
देख कर साँप,
आदमी बोला,
बाप रे बाप !
अब तो शहर में भी
आ गए साँप।

साँप सकपकाया,
फिर अड़ा
और तन कर हो गया खड़ा।

फन फैलाकर
ली आदमी की माप।
आदमी अंदर तक
गया काँप ।

आँखेँ मिलाकर बोला साँप :
मैं शहर में नहीं आया
जंगल मे आ गयें हैं आप ।
आप जहां खड़े हैं
वहाँ था
मोटा बरगद का पेड़ ।
उसके कोटर मे रहता था
मेरा बाप ।

आपका शहर जंगल को खा गया ।
आपको लगता है
साँप शहर में आ गया ।
..............................
#नीरज
#neeraj #adiwasi @tribal #saanp #admni #shahar #बाप

6 comments:

  1. आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति डेंगू निरोधक दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    ReplyDelete
  2. अच्छी प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  3. सच खेती-बाड़ी और जंगल को शहर लील रहा है ..
    बहुत सटीक रचना

    ReplyDelete
  4. सच है आपकी रचना ... और न जाने कहाँ तक और जायगा इंसान .. अपनी भूख बढाता ही जा रहा है आदमी ...

    ReplyDelete
  5. खूबसूरत शब्द ! यही सच है , हम जंगल में हैं और उनके घरों पर कब्जा कर रहे हैं !! बहुत ही शानदार और सार्थक प्रस्तुति नीर साब

    ReplyDelete
  6. ek dum mast post ekdum achi hai
    https://healthypot.in/

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.