Tuesday, 17 July 2012

कहाँ गए श्याम


कहाँ गए श्याम मोसे नैना मिलाय के 
तेरे दरश को नैना तरसे
कहाँ गए श्याम मोसे नैना मिलाय के
मोर मुकुट छवि अति सुन्दर,
संवारी सूरत निकले ना उर  से.       
कहाँ गए श्याम मोसे नैना मिलाय के 
वंशी कि धुन मन मेरो मोहे,
तू ही दिखे है जाऊँ जिधर से.
कहाँ गए श्याम मोसे नैना मिलाय के 

(उर – ह्रदय) 

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.