Wednesday, 13 February 2013

बरगद का बूढ़ा पेड़






बरगद का वो बूढ़ा पेड़,
खड़ा चुपचाप सड़क किनारे,
आने जाने वालों  को
जाने कब से रहा निहारे .
कितने राजाओं को बनते देखा,
राज्यों को  बिगड़ते देखा .
उसकी घनी शीतल छांव में
अगणित पथिक बैठ सुस्ताये
डोली में बैठ,  देख पिया को
कितनी दुल्हनियों के नैन लजाये.
सब देखा , निर्विकल्प, निष्कपट.
उसे कुछ भी अभिष्ट नहीं था. 
अपने इर्द गिर्द से निरपेक्ष ,
उसे कुछ भी इष्ट नहीं था.
उसने सीखा था बस देना ,
नहीं कभी कुछ किसी से लेना .
शीतल छाया , चिड़ियों का बसेरा ,
स्वच्छ वायु, थके को डेरा.
उसने लिया नहीं कुछ, सभी से मूक था,
अपनी मातृ धरा का योग्य सपूत था.
..
अब सड़क चौड़ी हो रही है
बूढ़े बरगद को कटना होगा
विकास यज्ञ की अग्नि में,
बूढ़े बरगद को जलना होगा .
सड़क के उस पार खड़ा है,
जगमग  बंगला आलीशान,
जिसमे रहते है कुछ
निष्ठुर, ताकतवर इंसान.
उस बंगले की कीमत पर ही
बूढ़े बरगद को हटना है,
बंगले की शान  बनी रहे
इसलिये ही बरगद को कटना है.
आरी चली और लो बरगद कट गया,
सदियों का इतिहास पलों में सिमट गया.
लेकिन बरगद के कटने पर यह कौन चिल्लाता है?
बंगले से नंगे पांव कोई दौड़ा आता है.
बंगले की स्वामिनी है, आती है भागे भागे,
इसने बांधे थे कभी बरगद पर सुहाग के धागे.
बरगद के साथ ही, धागा भी बिखर गया
सुहाग की चिंता में उसका मन डर गया.
पर बूढ़े बरगद ने नहीं कभी श्राप दिया
उसने निज स्वार्थ में नहीं कभी पाप किया.
कटकर भी उसकी देह कितने  काम आएगी, 
उसकी देह से अब कितनी देह जलायी जायेगी.

.............. #नीरज कुमार ‘नीर’ #neeraj_kumar_neer 
#hindi_poem

29 comments:

  1. Aaj ka yatharth... ya kahiye, maanav ke swarth ka spasht varnan .... पर बूढ़े बरगद ने नहीं कभी श्राप दिया
    उसने निज स्वार्थ में नहीं कभी पाप किया .
    ... mujhe ye panktiyaan vishesh acchhi lagin... bahut khoob

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद प्रदीप जी , बहुत बहुत आभार.

    ReplyDelete
  3. सुन्दर प्रस्तुति |
    शुभकामनायें --

    गदगद बरगद गुदगुदा, हरसाए संसार |
    कई शुभेच्छा का वहन, करता निश्छल भार |
    करता निश्छल भार, बांटता प्राणवायु नित |
    झुकते कंधे जाँय, जिए पर सदा लोक हित |
    कैसा मानव स्वार्थ, पार कर जाता हर हद |
    इक लोटा जल-ढार, होय बरगद भी गदगद

    ReplyDelete
    Replies
    1. रविकर जी आपका बहुत बहुत आभार, मेरी सम्पूर्ण कविता पर आपकी ये चंद पंक्तियाँ भारी है. कविता पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. कृपया ब्लॉग पर आते रहिएगा.

      Delete
  4. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  5. @madhu singh
    बहुत बहुत आभार आपका. यूँ ही स्नेह बनाये रखिये.

    ReplyDelete
  6. शुक्रिया रविकर जी मैने लिंक-लिक्खाड़ का भ्रमण किया, बहुत आनंददायक अनुभव रहा. मेरी कविता का लिंक वहाँ डालने के लिए बहुत आभार.

    ReplyDelete
  7. Replies
    1. शुक्रिया, ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत है महेश जी. कृपया आते रहिएगा.

      Delete
  8. Madan Mohan Saxena ji aapka blog par bahut bahut swagat. Kavita pasand karne ke liye bahut abhar. Please keep visiting.

    ReplyDelete
  9. बहुत आभार रविकर जी. मैं कृतज्ञ हूँ.

    ReplyDelete
  10. नीरज जी, अगर आप पास होते तो मैं भी आपसे अपना ब्लॉग बनवाने की कला सीख लेता. कोशिश तो मैंने भी की थी पर पता नहीं क्या बना है, न तो उसमे पता चलता है, कोई आया है, या किसी ने कोई टिप्पणी छोड़ी है, न ही किसी के कमेंट्स पड़ने को मिलते है, न ही पता चलता है की कौन कब आया और कब चला गया.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद विनोद पासी जी मेरे ब्लॉग पर पधारने के लिये. मैं भी कहाँ ब्लॉग का जानकार हूँ, एक साल से कुछ घटा कर कुछ बढाकर आज यहाँ तक पंहुचा. मैं आपके वर्डप्रेस पर गया था , वहाँ कमेन्ट भी किया था.

      Delete
  11. loved it and enjoyed each nd every line thoroughly, Neeraj ji !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार निवेदिता जी .

      Delete
  12. आपकी कविता पर क्या कमेंट करूँ ............"सही शब्द ही नहीं मिल रहे हैं " सिर्फ एक शब्द ही कहूंगा "अदभुत ".........

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत शुक्रीया चंदर मल्होत्रा जी.

      Delete
  13. सच कहा आपने, जिसकी दुआओं पर हम जीते है, अपने छोटे से स्वार्थ के रास्ते आने पर हम उन्हें भी नहीं छोड़ते।

    ReplyDelete
  14. बूढ़े बरगद की व्यथा का बहुत सुन्दर वर्णन किया है आपने...!!

    ReplyDelete
  15. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  16. कुछ शब्दों में ही सब कुछ समेट दिया आपने। बहुत खुब्। स्वयं शून्य

    ReplyDelete
  17. आधुनिक और समकालीन विषय से सम्बन्धित विचार की अभिव्यक्ति सुन्दर कविता के रूप में! पढ़ कर गद्-गद् हो गया ह्रदय! धन्यवाद!

    ReplyDelete
  18. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद ब्लॉग पर 'सोमवार' ०८ जनवरी २०१८ को लिंक की गई है। आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    ReplyDelete
  19. वाह!!!
    बहुत ही सुन्दर रचना....
    अद्भुत ,लाजवाब

    ReplyDelete
  20. Shaandaar jaandar jabardast

    ReplyDelete
  21. नीर
    आज फिर से आना हुआ तुंहरी पोस्ट पर। बहुत अच्छा लिखा है ।

    ReplyDelete
  22. आपकी सारी रचनाओ मे से सबसे श्रेष्ट रचना है यह। 🙏

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.