Saturday, 16 February 2013

शुभेच्छा

प्रेम पुष्प की पोटली
लिए अंजुरी हाथ,
सुअवसर पर अर्पण तुझे
शुभेच्छा की सौगात.
रहे सुवासित कुसुम जवा सी
मदराचल की मंद हवा सी.
हर आगत का मन मोहे
चमक अगुणित हीरे सा सोहे.
सब कहें वाह तेरी क्या बात.
सुअवसर पर अर्पण तुझे
शुभेच्छा की सौगात .

…….. नीरज कुमार ‘नीर’
#neeraj_kumar_neer

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.