Saturday 10 October 2020

पीठ पर रोशनी

मित्रों मेरा नवीन काव्य संकलन  "पीठ पर रोशनी" प्रकाशित होकर आ चुका है। मेरी बहुचर्चित किताब "जंगल में पागल हाथी और ढोल" के बाद मेरा यह दूसरा संकलन है। 

हिन्दी कविताओं में एक नई सोच, नई दृष्टि  एवं ईमानदारी से सत्य को सत्य एवं झूठ को झूठ कहने के लिए  मेरे इस संकलन की कविताएं आपको अवश्य पसन्द आएंगी। 

यह अमेज़न पर बिक्री के  लिए उपब्ध है । किताब के लिए नीचे दिये लिंक पर जाकर ऑर्डर  करें। 

किताब के लिए लिंक   


#peeth_par_roshani 

#New_Book , #Hindi_Poem #हिन्दी #कविता #नीरज #नीर #पीठ_पर _रोशनी 

Saturday 7 March 2020

मुझे कुछ बात कहनी है Holi Geet

"मुझे कुछ बात कहनी है , कहो तो कह  दूँ होली में" मेरे इस चुटीले होली गीत को सुनिए सूरज श्रीवास्तव की आवाज में ....






#होली #holi_geet #गीत #neeraj #लव #प्यार #रँग 

आरे कारे बादर HOLI GEET BY NEERAJ NEER


"आरे कारे बादर ..." मेरे इस प्यारे होली गीत को सुनिए सूरज श्रीवास्तव की कर्णप्रिय आवाज में ::::
#holi #geet #होली_गीत

Thursday 5 March 2020

होली गीत : मुझे कुछ बात कहनी है कहो तो कह दूँ होली में


होली में
----------------------------

मुझे कुछ बात कहनी है कहो तो कह दूँ होली में
इजाजत हो तो मन की बात मैं बतलाऊँ होली में। 

जरा सा रंग फूलों से हवा से खुशबुयेँ लेकर
तुम्हारे गाल पर मस्ती फिजा की मल दूँ होली में। 

शर्म से लाल हो चेहरा निगाहें देखती नीचे 
बुला कर पास बाहों में तुम्हें तब  भर लूँ होली में।   

नयन काजल भरे हैं औ जुबां मिट्ठी गिलौरी सी
अधर से जाम भरकर आज जमकर  पी लूँ होली में। 
 
गुलाबी, केसरी, पीले  धरा से रंग सब लेकर
निवेदन प्रेम का करने कहो तो आऊँ होली में। 

बुनी जो रेशमी चादर हवा फागुन वसंती ने
उसी के चढ़ हिंडोले रंग मैं बरसाऊँ होली में। 

गुलाबी पंखुड़ी से नाम जो लिक्खा था नीरज ने
सुगन्धित प्रेम की पाती लिए आ जाऊँ होली में
नीरज नीर / 17.03.2019

इस कर्णप्रिय गीत को आप यहाँ सुन सकते हैं, जिसे गाया है सूरज श्रीवास्तव ने । सुनने के लिए नीचे पंक्ति पर क्लिक करें ।

होली गीत : मुझे कुछ बात कहनी है कहो तो कह दूँ होली में   



#Holi_geet , #होली 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...