Thursday, 5 March 2020

होली गीत : मुझे कुछ बात कहनी है कहो तो कह दूँ होली में


होली में
----------------------------

मुझे कुछ बात कहनी है कहो तो कह दूँ होली में
इजाजत हो तो मन की बात मैं बतलाऊँ होली में। 

जरा सा रंग फूलों से हवा से खुशबुयेँ लेकर
तुम्हारे गाल पर मस्ती फिजा की मल दूँ होली में। 

शर्म से लाल हो चेहरा निगाहें देखती नीचे 
बुला कर पास बाहों में तुम्हें तब  भर लूँ होली में।   

नयन काजल भरे हैं औ जुबां मिट्ठी गिलौरी सी
अधर से जाम भरकर आज जमकर  पी लूँ होली में। 
 
गुलाबी, केसरी, पीले  धरा से रंग सब लेकर
निवेदन प्रेम का करने कहो तो आऊँ होली में। 

बुनी जो रेशमी चादर हवा फागुन वसंती ने
उसी के चढ़ हिंडोले रंग मैं बरसाऊँ होली में। 

गुलाबी पंखुड़ी से नाम जो लिक्खा था नीरज ने
सुगन्धित प्रेम की पाती लिए आ जाऊँ होली में
नीरज नीर / 17.03.2019

इस कर्णप्रिय गीत को आप यहाँ सुन सकते हैं, जिसे गाया है सूरज श्रीवास्तव ने । सुनने के लिए नीचे पंक्ति पर क्लिक करें ।

होली गीत : मुझे कुछ बात कहनी है कहो तो कह दूँ होली में   



#Holi_geet , #होली 

1 comment:

  1. आपने वाकई detail में इसे बताया आपका धन्यवाद् लगभग कुछ घंटो के बाद मिला यहाँ सही जानकारी,अभी तक बहुत ही आसानी से बहुत ये सवालो का जवाब मुझे मिला है यहाँ , हिंदी में पढने वालो के लिए वाकई बेहतरीन ब्लॉग ! धन्यवाद सर जी
    Appsguruji (आप सभी के लिए बेहतरीन आर्टिकल संग्रह) Navin Bhardwaj

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...