अपनी शादी की सालगिरह पर प्रस्तुत :::::
-----------------------------
फूल खिले खुशियों के खेली बहार इस आँगन में
धरा जबसे पाँव प्रिय तुमने जीवन के कानन में ॥
धन्यता हमारी थी जो तुमने हमे स्वीकार किया
मेरे गुण दोषों के संग मुझको अंगीकार किया
दुर्लंघ्य पर्वत विपदा के आए जीवन राह में
यह सम्बल तुम्हारा था हंसकर हमने पार किया
रंग बिरंगी खिली रौशनी वन प्रांतर निर्जन में ॥
फूल खिले खुशियों के खेली बहार इस आँगन में
धरा जबसे पाँव प्रिय तुमने जीवन के कानन में ॥
पूंज ज्योति की तुम बनी जब तम ने जीवन को घेरा
हाथ पकड़ बाहर लायी जब दुखों ने मुझको हेरा
मात पिता निज गृह को तज मम गृह को आधार किया
बाँहें तुम्हारी सर्वदा प्रिय रही सुखों का डेरा
मास बारह वर्ष के भींगा प्रीत के सावन में ॥
फूल खिले खुशियों के खेली बहार इस आँगन में
धरा जबसे पाँव प्रिय तुमने जीवन के कानन में॥
.............. नीरज कुमार नीर ..........
-----------------------------
फूल खिले खुशियों के खेली बहार इस आँगन में
धरा जबसे पाँव प्रिय तुमने जीवन के कानन में ॥
धन्यता हमारी थी जो तुमने हमे स्वीकार किया
मेरे गुण दोषों के संग मुझको अंगीकार किया
दुर्लंघ्य पर्वत विपदा के आए जीवन राह में
यह सम्बल तुम्हारा था हंसकर हमने पार किया
रंग बिरंगी खिली रौशनी वन प्रांतर निर्जन में ॥
फूल खिले खुशियों के खेली बहार इस आँगन में
धरा जबसे पाँव प्रिय तुमने जीवन के कानन में ॥
पूंज ज्योति की तुम बनी जब तम ने जीवन को घेरा
हाथ पकड़ बाहर लायी जब दुखों ने मुझको हेरा
मात पिता निज गृह को तज मम गृह को आधार किया
बाँहें तुम्हारी सर्वदा प्रिय रही सुखों का डेरा
मास बारह वर्ष के भींगा प्रीत के सावन में ॥
फूल खिले खुशियों के खेली बहार इस आँगन में
धरा जबसे पाँव प्रिय तुमने जीवन के कानन में॥
.............. नीरज कुमार नीर ..........
#neeraj_kumar_neer
बहुत सुन्दर रचना...
ReplyDeleteसराहनीय पंक्तियाँ |
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कोमल पंक्तियाँ ....
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर और शानदार रचना। बधाई।
ReplyDeleteशानदार पंक्तियाँ कविवर नीर साब ! और शादी की वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई ! दोनों को , आप और आपके जीवन साथी को अपार खुशियां मिलती रहे !
ReplyDeleteवाह नहुत ही शानदार पेशकश......यूँ ही कहते रहिएगा......दिली दाद !!!
ReplyDeleteसुंदर रचना. आपको अपने प्रिय का साथ ता-उम्र मिलाता रहे. शादी की सालगिरह पर हार्दिक बधाई. खुश रहें, स्वस्थ रहें एवं मस्त रहें.
ReplyDeleteहिंदी में बहुत कम इतना अच्छा लिखा जा रहा है ।बधाई
ReplyDeletekhub sunder
ReplyDeleteShubhkaamnaayein.
ReplyDelete