Wednesday, 19 March 2014

मध्य मार्ग

परिकथा के सितंबर - अक्तूबर 2014 अंक में प्रकाशित 

आज सुबह से ही ठहरा हुआ है,
कुहरा भरा वक्त. 
न जाने क्यों,
बीते पल को 
याद करता.
डायरी के पलटते पन्ने सा,
कुछ अपूर्ण पंक्तियाँ,
कुछ अधूरे ख्वाब,
गवाक्ष से झांकता पीपल, 
कुछ ज्यादा ही सघन लग रहा है.
नहीं उड़े है विहग कुल
भोजन की तलाश में.
कर रहे वहीँ कलरव, 
मानो देखना चाहते हैं, 
सिद्धार्थ को बुद्ध बनते हुए. 
बुने हुए स्वेटर से 
पकड़कर ऊन का एक छोर
खींच रहा हूँ,
बना रहा हूँ स्वेटर को 
वापस ऊन का गोला. 
बादल उतर आया है, 
घर के दरवाजे पर
मुझे बिठा कर परों पर अपने
ले जाना चाहता है.
एक ऐसी दुनिया में 
जहाँ
प्रकाश ही प्रकाश है 
जहाँ बादल छांव देता है 
अंधियारा नहीं करता.
बगल की दरगाह से 
लोबान की महक का
तेज भभका 
नाक में घुसकर 
वापस ला पटकता है 
कमरे की चाहरदीवारी के भीतर ..
दीवार पर टंगी है 
तुम्हारी एक पुरानी तस्वीर 
जो आज भी लरजती है ख़ुशी से 
हाथों में पकड़े मेरा हाथ .
नहीं यशोधरा, मैं नहीं करूँगा 
निष्क्रमण.
मैं बढूँगा अंतर्यात्रा पर 
पकड़े हुए तुम्हारा हाथ.
मैंने चुना है अरण्य एवं लावण्य के बीच 
एक मध्य मार्ग .

.. नीरज कुमार नीर
Neeraj Kumar Neer
#neeraj_kumar_neer 
चित्र गूगल से साभार 

20 comments:

  1. समय के ठहरे क्षणों में मन बड़ा गतिमान रहता है।

    ReplyDelete
  2. sundar abhivaykti neeraj ji .badhai

    ReplyDelete
  3. sundar abhivaykti neeraj ji .badhai

    ReplyDelete
  4. शायद जीवन का सही पथ भी यही है...

    मैं बढूँगा अंतर्यात्रा पर
    पकड़े हुए तुम्हारा हाथ.
    मैंने चुना है अरण्य एवं लावण्य के बीच
    एक मध्य मार्ग .

    भावपूर्ण सार्थक रचना. शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  5. जीवन पथ पर ये यादों का ठहराव ..

    ReplyDelete
  6. अरण्य एवं लावण्य के बीच
    एक मध्य मार्ग

    ReplyDelete
  7. भावपूर्ण सार्थक सुंदर.....

    ReplyDelete
  8. सही है यह मध्यमार्ग. आधे-आधे के योग से सम्पूर्णता तलाशती हुई.

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (23-03-2014) को "इन्द्रधनुषी माहौल: चर्चा मंच-1560" (चर्चा अंक-1560) में "अद्यतन लिंक" पर भी है!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    अभिलेख द्विवेदी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार अभिलेख जी ..

      Delete
  10. सशक्त भावाभिव्यक्ति बढ़िया बिम्ब बढ़िया रूपकत्व लिए अप्रतिम रचना नए अर्थ और साज़ लिए नया पैरहन लिए 'नीर 'का

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर व शानदार कृति , नीरज भाई धन्यवाद !
    Information and solutions in Hindi ( हिन्दी में जानकारियाँ )

    ReplyDelete
  12. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  13. Nice blog

    enjoy my blog at drpuneetagrawal.blogspot.in

    ReplyDelete
  14. बहुत ही सुंदर .... वाह

    ReplyDelete
  15. आप सबका हार्दिक आभार ..

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...